पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के साथ करने वाली है। हालांकि अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आखिरी मुकाबलों में ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन और पंत को लेकर एक नई बहस छीड़ गई है। सैमसन का प्रदर्शन भी पिछली दो टी-20 सीरीज में लाजवाब रहा है। ऐसे में केएल राहुल की मौजूदगी में भारतीय टीम दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक पर ही दाव लगाती नजर आएगी। इस आर्टिकल में हम बताएंगे संजू सैमसन और ऋषभ पंत किसको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है।
पंत या सैमसन किसकी होगी चैंपिंयंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी
दरअसल कप्तान रोहित शर्मा समेत यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते संजू सैमसन को बतौर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज भारतीय टीम में शामिल किया जाना मुश्किल है। सैमसन ने हाल ही में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में बतौर ओपनर बेहतरीन बल्लेबाजी की है। हालांकि निचले क्रम में संजू सैमसन के आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं है।
ऐसे में संजू का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना जाना काफी मुश्किल है। वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो पंत ने 2022 के आखिर में हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद से एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि पंत ने उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप और हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को कई मौकों पर संकट से निकाला है। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पंत पर भरोसा दिखाती नजर आ सकती हैं। वहीं केएल राहुल टीम में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज के साथ-साथ बैकअप विकेटकीपर का काम भी बखूबी निभाते दिख सकते हैं।