पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी का ओयजन होने वाला है। लेकिन इस मेगा टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सुरक्षा का हवाला देते हुए भारतीय टीम की पाकिस्तान की यात्रा करने से इन्कार कर दिया था। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि हाल ही में दुबई में हुई आईसीसी बैठक के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल स्वीकार कर लिया है।
2031 तक लागु हो सकती है हाइब्रिड मॉडल
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पीसीबी सूत्रों ने बताया है कि पीसीबी अगले साल की शुरुआत में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाईब्रिड मॉडल स्वीकार कर लिया है। जिसमें भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा, लेकिन उसकी शर्त है कि आईसीसी यह नीति अगले 7 बरसों के लिए यानी 2031 तक होने वाले उसके सभी टूर्नामेंट के लिए लागू होगा।
सूत्र ने साथ ही बताया कि बोर्ड हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने के लिए पीसीबी ने अपने रेवन्यू में बढ़ोतरी की मांग की है। पीसीबी सूत्र ने कहा, मौजूदा स्थिति में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल तभी स्वीकार करेगा अगर आईसीसी इस बात पर राजी हो कि भविष्य में सभी आईसीसी टूर्नामेंट इसी के तर्ज पर आयोजित हो। साथ ही पाकिस्तान अपने मुकाबले खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा।
सामने आया मोहसिन नकवी का बयान
इस मीटिंग के बाद पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी का भी बयान आ गया है। उन्होंने कहा, मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता। क्योंकि इससे चीजें बिगड़ सकती हैं। हमने अपनी बात आईसीसी को बता दिया है, भारतीयों ने भी अपना दृष्टिकोण बता दिया है। यह प्रयास सुनिश्चित करना है कि सभी के लिए जीत हो। क्रिकेट को जीतना चाहिए यह सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन सभी के सम्मान के साथ। हम वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा।