india unlikely to travel to pakistan pcb ready to follow hybrid model for champions trophy

Picture Credit: X

अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम  का पाकिस्तान दौरा करना अभी पक्का नहीं है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया था कि भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा। हालांकि इन रिपोर्ट के जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल की अफवाहों का खंडन करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया है। 

पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल से जुड़ी अफवाहों को किया खारिज 

पीसीबी ने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिनमें दावा किया था कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होने जा रहा है।  पीसीबी ने जोर देकर कहा कि उसने हाइब्रिड मॉडल के बारे में बात नहीं की है।  पीसीबी के एक सूत्र ने शुक्रवार, 8 नवंबर को इंडिया टुडे को बताया कि पाकिस्तान ने एक हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं किया है और वह तीन स्थानों-कराची, लाहौर और रावलपिंडी में पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है।

गौरतलब है कि 11 नवंबर को आईसीसी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान करने वाली है। हालांकि रिपोर्टों में दावा किया गया है कि आईसीसी आठ टीमों के टूर्नामेंट के वेन्यू की पुष्टि किए बिना शेड्यूल का ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट ने दावा किया है कि  आईसीसी की एक टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अगले सप्ताह पाकिस्तान का दौरा करने वाला है।  उन्होंने आगे कहा, "हाइब्रिड मॉडल पर कोई बात-चीत नहीं हुई है। हमारा स्टैंड वैसा ही है।" 

बता दें कि पीसीबी द्वारा प्रस्तावित भेजे गए शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच अगले साल 1 मार्च को लाहौर में होना है। टूर्नामेंट 19 फरवरी, 2025 को शुरू होने वाला है, जिसमें पाकिस्तान का सामना कराची में न्यूजीलैंड से होगा। फाइनल 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है।