india to face pakistan in champions trophy 2025 on february 23

Picture Credit: X

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का संभावित शेड्यूल सामने आ गया है। दरअसल भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद शेड्यूल में देरी हुई। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाईब्रिड मॉडल के लिए सहमति जताने के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का संभावित शेड्यूल सामने आया है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की तारीख का खुलासा किया गया है। 

इस तारीख को होगा भारत-पाकिस्तान मैच 

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मेगा टूर्नामेंट में दोनों टीमें 23 फरवरी को एक न्यूट्रल वेन्यू पर आसमे सामने होगी। यानी मेजबान पाकिस्तान को अपने देश के बजाय भारत के साथ किसी तीसरे देश में जाकर मुकाबला खेलना होगा। अभी न्यूट्रल वेन्यू का ऐलान नहीं हुआ है। जहां भारत अपना मुकाबला खेलगा। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि भारत या तो अपने मुकाबले दुबई में या श्रीलंका में खेलेगा। 

अगर भारत सेमीफाइनल के साथ-साथ फाइनल के लिए भी क्वालीफाई करने में कामयाब होता है तो मेगा टूर्नामेंट के यह अहम मुकाबले भी मेजबान पाकिस्तान से बाहर खेले जाएंगे। इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगा। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करेगा। इसके बाद 23 फरवरी को टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक भारत-पाक मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। 

इस मेगा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकबाले 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे। वहीं फाइनल मुकाबले का आयोजन 9 मार्च को होगा। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयबा होता है तो इन मुकाबलों का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर ही होगा। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत के मुकाबले 

20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश 

23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान 

2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड