kagiso rabada

22 मार्च से खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैचों में लगातार विशाल स्कोर देखने को मिल रहे हैं। जिसके चलते एक बार फिर सोशल मीडिया पर क्रिकेट में बल्लेबाजों के बोलबाले को लेकर बातें होने लगी। रबाड़ा आईपीएल 2025 में अभी गुजरात जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। ऐसे रबाडा ने क्रिकेट में बल्लेबाजों के बोलबाले पर निराशा जताते हुए क्रिकेट का नाम बदकर बैटिंग रखने की बात कही है। 

क्रिकेट का नाम बदलकर बैटिंग रख दे - कगिसो रबाडा 

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने क्रिकेट के नियमों पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस खेल को बल्लेबाजी भी कहा जा सकता है। रबाडा ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन सुनिश्चित करने के महत्व के बारे में एक बात की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज से टी20 में 300 रनों के स्कोर के बनने जाने पर चिंता व्यक्त की। 

रबाडा ने क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, "खेल को किसी तरह आगे बढ़ना होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह हर एक खेल की तरह बहुत सपाट हो सकता है।" उन्होंने आगे कहा कि "आप जानते हैं, तो आप इस खेल को बल्लेबाजी भी कह सकते हैं, न कि क्रिकेट। मुझे कुछ रिकॉर्ड टूटने से कोई समस्या नहीं है, यह ठीक है। हाई-स्कोरिंग गेम अच्छे होते हैं, लेकिन लो-स्कोरिंग गेम भी अच्छे होते हैं। लेकिन आप इसे बहुत नाटकीय रूप से दोनों तरफ नहीं झुका सकते हैं, बल्ले और गेंद के बीच एक संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है।" 

गौरतलब है कि कगिसो रबाडा ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 867 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कगिसो रबाडा ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 41 रन खर्च किए, जिसमें उन्हें 1 सफलता मिली।