star mi batter snubbed as chris gayle picks his all time ipl playing xi

Credit: X

क्रिकेट जगत में अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर पूर्व कैरेबियन दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने आईपीएल में भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स समेत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इस बीच क्रिस गेल ने आईपीएल में अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। जिसमें पांच बार के चैंपियन खिलाड़ी को टीम में नहीं रखा। 

क्रिस गेल ने बताई अपनी पसंदीदा आईपीएल प्लेइंग इलेवन 

शुभांकर मिश्रा के इंटरव्यू में नजर आए कैरेबियन दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI का चुनाव किया है। जिसमें उन्होंने खुद के साथ-साथ अपने हमवतन स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण, ड्वेन ब्रावो समेत एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, विराट कोहली, एमएस धोनी, केएल राहुल और गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को चुना। हालांकि उन्होंने अपनी इस टीम में पांच बार मुंबई को खिताब जीताने वाले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को नहीं चुनने का चौंकाने वाला फैसला किया। 

उनकी इस पसंदीदा ऑल टाइम प्लेइंग XI टीम में गेल खुद विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं मध्यक्रम में केएल राहुल, एबी डिविलियर्स समेंत सुरेश रैना टीम को मजबूत देते नजर आएंगे। हालांकि गेंदबाजी की बात करें तो रविंद्र जडेजा गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार अपना दम दिखाते नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें: 'मेरा अपमान किया...' पंजाब किंग्स को लेकर क्रिस गेल का सनसनीखेज खुलासा

क्रिस गेल की ऑल टाइम आईपीएल XI: 

क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, केएल राहुल, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, सुनील नारायण, ड्वेन ब्रावो, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

ऐसा रहा क्रिस गेल का आईपीएल करियर

क्रिस गेल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने तीन फ्रेंचाईजियों के लिए खेलते हुए 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं। जिसमें 175 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। इस दौरान गेल का स्ट्राइक रेट 150 के करीब रहा है। हालांकि उन्होंने 2021 में आईपीएल से अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था।