
Credit: X
यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने सभी को चौंकाते हुए अपने हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। सिल्वरवुड से पहले महेला जयवर्द्धने ने भी सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था।
टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद श्रीलंकाई कोच ने दिया इस्तीफा
खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम ग्रुप स्टेज में ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। ग्रुप स्टेज में खेले गए चार मुकाबलों में से श्रीलंका महज एक मुकाबला जीतने में कामयाब रही। वहीं एक मैच बारिश से धूल गया। इस बीच सभी को चौंकाते हुए सिल्वरवुड ने निजी कारणों का हवाला देते हुए हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने फैंस के साथ जानकारी शेयर करते हुए लिखा " क्रिस सिल्वरवुड ने श्रीलंका नेशनल टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल टीम का कोच होने की वजह से काफी लंबे समय तक अपने लोगों से दूर रहना पड़ता है। अपनी फैमिली से काफी देर तक मैंने इस बारे में बातचीत की और अब काफी दुखी मन से मुझे ये बताना पड़ रहा है कि अब मेरे घर लौटने और फैमिली के साथ समय बिताने का वक्त है।"
श्रीलंका ने दो साल पहले जीता था एशिया कप
श्रीलंका के हेड कोच के तौर पर सिल्वरवुड काफी समय से टीम से जुड़े हुए थे। उनकी अगुवाई में श्रीलंका टीम ने दो साल पहले टी20 एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा सिल्वरवुड के कार्यकाल में श्रीलंका 2023 एशिया कप फाइनल में जगह बनाने में भी कामयाब रही थी। लेकिन वहां श्रीलंका को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।