rohit sharma sportstiger

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उल्टा पड़ गया। मैच के पहले दिन हुई तेज बारिश और दूसरे दिन छाए हुए बादलों के चलते ऑवरकास्ट कंडीशन में भारतीय बल्लेबाजी कीवी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। और भारत की पहली पारी महज 46 रनों पर सिमट गई। इस बीच दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गलती कबूलते हुए बड़ा बयान दिया है। 

भारत के निराशाजनक प्रदर्शन पर क्या बोल गए कप्तान रोहित शर्मा 

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। ओवरकास्ट कंडीशन में भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गए। बल्लेबाजों के इस शर्मनाम प्रदर्शन पर मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रोहित शर्मा ने माना कि उन्हें पिच को पढ़ने में बड़ी गलती हुई है। जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा पड़ा। 

रोहित शर्मा ने कहा  'हमें लगा कि पिच पर घास नहीं है, हमें लगा कि पिच पहले दो सेशन में थोड़ी अलग व्यवहार करेगी। और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा यह बदल जाएगा। जब भी हम भारत में खेलते हैं, तो पहला सेशन महत्वपूर्ण होता है और फिर स्पिनर खेल में आते हैं। कुलदीप को लाने का कारण यह था कि उन्होंने सपाट पिचों पर विकेट लिए हैं। इसलिए, हमें उम्मीद थी कि पिच पहले की तुलना में सपाट होगी। जाहिर है, यह पिच का गलत आकलन था, मैंने पिच को अच्छी तरह से नहीं पढ़ा। और हम आज इस स्थिति में हैं।'

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि 'आप ऐसा कह सकते हैं। हम सभी 46 रन पर आउट हो गए। यहां तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी, और आपको इसके लिए गेम प्लान बनाने की जरूरत है। हम ऐसे विकेटों पर सफल रहे हैं, सभी बल्लेबाजों के पास कोई न कोई योजना थी। लेकिन कभी-कभी, आप जो योजना बना रहे हैं उसे लागु नहीं कर पातें हैं। हमारा दिन खराब रहा। लेकिन हम ऐसे मैचों का हिस्सा रहे हैं। यह एक चुनौती है और आपको खुद को चुनौती देनी होगी।'

गौरतलब है कि भारत के 46 रनों के जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर 134 बढ़त हासिल कर ली है।