chris gayle gives his take on virat kohli s test retirement

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया था। उनके इस फैसले को लेकर उनके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूराने साथी और दिग्गज कैरेबियन क्रिकेटर क्रिस गेल ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है। उनके इस वायरल वीडियो की क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर क्या बोल गए क्रिस गेल 

दिग्गज कैरेबियन क्रिकेटर क्रिस गेल हाल ही में शुभांकर मिश्रा के इंटरव्यू में नजर आए। जिसमें उन्होंने आईपीएल से लेकर अपने पूरानी फ्रेंचाईजियों पर खुलकर बात की। इस इंटरव्यू के दौरान होस्ट शुभांकर मिश्रा ने उनसे विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर सवाल करते हुए कहा कि 'आपको नहीं लगता कोहली ने टेस्ट से जल्दी रिटायरमेंट ले लिया है?' 

उनके इस सवाल का जवाब देते हुए क्रिस गेल ने कहा कि "हाँ, बहुत जल्दी। बहुत जल्दी। पता है, किसी भी वजह से, मुझे नहीं पता, लेकिन क्रिकेट को उनकी 100% कमी खलेगी। क्रिकेट को उनकी कमी खलेगी। क्रिकेट के लिए वह एक बहुत बड़ी हस्ती हैं।"

इसके साथ ही उन्होंने RCB के खिताब जीतने को लेकर कहा "मुझे खुशी है कि विराट जैसे खिलाड़ी ने भी ट्रॉफी उठाई, क्योंकि आप जानते ही हैं कि इस बारे में बहुत बातें हुई थीं। हम साथ में कुछ फाइनल खेल चुके थे, इसलिए मैं उस आरसीबी टीम का हिस्सा बनकर, ट्रॉफी उठाकर वाकई बहुत खुश था। और जिस तरह मैं खुश हूँ, मुझे यकीन है कि एबी भी आरसीबी के लिए उतना ही उत्साहित होगा।" 

ये भी पढ़ें: 'मेरा अपमान किया...' पंजाब किंग्स को लेकर क्रिस गेल का सनसनीखेज खुलासा

कोहली और डिविलियर्स के साथ अपने रिश्ते पर गेल का बड़ा बयान 

क्रिस गेल ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा "वे दिग्गज, अद्भुत खिलाड़ी, अद्भुत लोग भी। आप जानते हैं, बहुत शांत, बहुत ज़मीन से जुड़े हुए। अच्छा माहौल, अच्छी ऊर्जा। ड्रेसिंग रूम में इन लोगों के साथ खेलने में मुझे बहुत मज़ा आया। हमारे पास कुछ बेहतरीन यादें हैं। हमने कुछ बेहतरीन यादें शेयर कीं। "