how much does cristiano ronaldo s engagement ring for georgina rodriguez costs

Picture Credit: X

दुनियाभर के सबसे मशहूर फुटबॉलरों में से एक पुर्तगाल और अल नासर के दिग्गज क्रिस्टाियानों रोनाल्ड ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिगेज से सगाई कर ली है। 9 साल से रोनाल्डो को डेट कर रही जॉर्जिना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए इसकी फैंस को जनाकारी दी। 

गर्लफ्रेंड जॉर्जिना के साथ सगाई के बंधन में बंधे रोनाल्डो 

मौजूद समय में सबसे बेहतरीन फुटबॉलरों में से एक पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानों रोनाल्डों ने 9 साल कर अपने लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिगेज के साथ सगाई के बंधन में बंध गए हैं। मॉडल रोड्रिगेज ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर खुलासा किया। उन्होंने इंस्टा पोस्ट पर हाथ में रिंग पहने हुए तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "हां, मैं करती हूं। इस और मेरे पूरे जीवन में।" वायरल तस्वीर में जॉर्जिना के हाथों में एक हीरे की महंगी अंगूठी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर करते हुई हजारों फैंस के रिएक्शन तस्वीर में देखने को मिल रहे हैं। जो समय के साथ लगातार बढ़ रहे हैं। 

बता दें कि रोनाल्डो और रोड्रिग्ज़ के चार बच्चे हैं - जुड़वाँ बच्चे ईवा मारिया और माटेओ (2017 में सरोगेसी से पैदा हुए), अलाना (2017 में पैदा हुए) और बेला (2022 में पैदा हुए)। दुर्भाग्य से, बेला के जुड़वाँ भाई की 2022 में मृत्यु हो गई थी। यह  कपल 2010 में रोनाल्डो के सबसे बड़े बेटे रोनाल्डो जूनियर के माता-पिता भी बन चुके हैं। 

रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड ने अपनी इस पोस्ट में साऊदी अरब के क्लब अल नासर को भी टैग किया। जहां से रोनाल्डो फुटबॉल खेलते हैं। इस स्टार फुटबॉलर ने पिछले सीजन में खेले गए 30 साऊदी प्रो लीग मैचों में 25 गोल दागे थे। 

कितनी महंगी है जॉर्जिना की सगाई की अंगूठी? 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनाल्डो द्वारा सगाई के मौके पर गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज को दी गई अंगूठी 42 करोड़ रूपये तक महंगी हो सकती है।