pakistan u 17 football team emulates haris rauf s plane crash gesture after saff u 17 championship defeat vs india sportstiger

Picture Credit: X

क्रिकेट के मैदान पर लगातार हार का सामना करने वाली पाकिस्तान टीम को फुटबॉल में भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दरअसल चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका की मेजबानी में खेली जा रही सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप का ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 3-2 जीत दर्ज की। हालांकि इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी खिलायों ने सारी हदें पार करते हुए चाय पीने से लेकर फाइटर जेट गिरने के इशारे करते नजर आए। 

पाकिस्तान ने किया फाइटर जेट गिरने से लेकर चाय पीने की एक्टिंग 

पिछले महीनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। यह तनाव युद्ध के मैदान से अब खेल के मैदान पर भी नजर आने लगा है। हाल ही में एशिया कप के सुपर- 4 मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने सारे हदें पार करते हुए हाथ से फाइटर जेट के गिरने के इशारे करते नजर आए। हालांकि भारतीय सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इसका करारा जवाब दिया। 

इस बीच क्रिकेट के बाद दोनों देशों की फुटबॉल टीमों में भी जमकर टक्कर देखने को मिली। श्रीलंका में खेली जा रही सैफ अंडर -17 चैंपियनशिप में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पाक खिलाड़ी मुहम्मद अब्दुल्ला ने गोल करने के बाद एक अजीबो गरीब जश्न मनाया। वह गोल करने के बाद मैदान के कोने पर गए और चाय पीने की एक्टिंग करने लगे। इस दौरान उन्होंने फाइटर जेट के गिरने का भी इशारा किया। हालांकि मुकाबले में आखिर में पाकिस्तान को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। 

ये भी पढ़ें: हारिस रऊफ के फाइटर जेट वाले इशारे पर सामने आई BJP की प्रतिक्रिया, दिलाई ऑपरेशन सिंदूर की याद

बता दें कि भारत को चिढ़ाने के लिए पाकिस्तान में चाय पीने की एक्टिंग की जाती है। वहां 'टी इस फैंटास्टिक' स्लैंग का यूज किया जाता है। यह लाइन 2019 की एक घटना से जुड़ी है। भारतीय पायलट अभिनंदन वर्थमान का प्लेन पाकिस्तान में क्रैश गया था। उन्हें वहां अरेस्ट कर लिया गया था और एक वीडियो पाकिस्तान ने रिलीज किया। इस वीडियो में वह बड़े ठास से चाय पी रहे थे और चाय की तारीफ की थी।