lionel messi led argentina to visit india in november 2025 sportstiger

Picture Credit: X

भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ यानी AFA ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि अर्जेंटीना की नेशनल टीम जल्द ही भारत का दौरा करेगी। इस फ्रेंडली मैच में दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी समेंट कई स्टार फुटबॉलर भारत आएंगे। 

अर्जेंटीना टीम के साथ कब लियोनेल मेसी आएंगे भारत? 

अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज जारी की है। जिसके मुताबिक हेड कोच लियोनेल स्कोलोनी के नेतृत्व में अर्जेंटीना टीम नवंबर के दूसरे सप्ताह यानी 10 से 18 नवंबर में भारत का दौरा करेगी। इस दौरान वह केरल की स्टेट टीम के साथ एक फ्रेंडली मैच खेलेगी। हालांकि आधिकारिक तौर पर प्रेस रिलीज में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस दौरे पर अर्जेंटीना टीम की अगुवाई लियोनेल मेसी करेंगे या नहीं। 

गौरतलब है कि अर्जेंटीना टीम नवंबर में दो फ्रेंडली मैच खेलेगी। एक मैच जहां अंगोला के लुआंडा में खेला जाएगा। वहीं दूसरे मुकाबले के लिए अर्जेंटीना टीम भारत का दौरा करेगी। वह मुकाबला भारत के केरल में खेला जाएगा। बता दें कि भारत दौरे से पहले टीम अमेरिका में भी दो इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच खेलने वाली है। 

हालांकि माना जा रहा है कि लियोनेल मेसी केरल के खिलाफ फ्रेंडली मैच में अर्जेंटीना टीम इसका हिस्सा होंगे या नहीं लेकिन वह  दिसंबर में भारत आएंगे। ऐसे में मेसी का 13 से 15 दिसंबर के बीच में भारत दौरा पक्का है। इस दौरान वह भारत के मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों का दौरा करेंगे। 

ये भी पढ़े: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने की नई पारी की शुरुआत, 9 साल पुरानी गर्लफ्रेंड संग रचाई सगाई

यह पहली बार नहीं है जब लियोनेल मेसी भारत आएंगे। इससे पहले भी वह 2011 में कोलकाता में वेनेजुएला के खिलाफ खेले गए एक फ्रेंडली मैच के लिए भारत आ चुके हैं। उस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक भी गोल नहीं किया था। हालांकि 14 बरस बाद अब मेसी की भारत में वापसी तय है।