ruturaj gaikwad sportstiger

भारतीय बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने महाराष्ट्र की ओर से सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए धमाकेदार पारी खेली है। सर्विसेज के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में गायकवाड़ ने महज 48 गेंदों का सामना करते हुए 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 41 रनों से मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया है। 

सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखा गायकवाड़ का धमाकेदार रूप 

हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में महाराष्ट्र और सर्विसेज के बीच मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 41 गेंदों पर 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान अपनी शतकीय पारी से महज 3 रनों से चूक गए। गायकवाड़ ने इस पारी में छह चौके और आठ छक्के लगाए और 202 के स्ट्राइक रेट के साथ अपनी पारी पूरी की। शानदार फॉर्म में नजर आ रहे गायकवाड़ ने इस साल की शुरुआत में दो रणजी मैचों में 77 के औसत से 231 रन बनाए थे।

ऋतुराज गायकवाड़ के 97 रनों की बदौलत महाराष्ट्र ने 20 ओवर में 3321 रन बनाए। बदले में, सर्विसेज आठ विकेट के नुकसान पर केवल 190 रन ही बना सकी जिसके चलते 41 रनों से मुकाबला हार गई। गायकवाड़ ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए, जबकि विकास हथवाला ने 35 गेंदों पर 47 रन बनाकर अपनी टीम का नेतृत्व किया।

ग्रुप ई में महाराष्ट्र छह मैचों में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है। गायकवाड़ की बात करें तो क्रिकेटर IPL के आगामी सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान करते नजर आएंगे। गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में चेन्नई में एमएस धोनी की जगह ली थी। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले, पांच बार के आईपीएल विजेताओं ने अपने कप्तान को 18 करोड़ रुपये में रिटेन रखा।