ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोटिंग ने एमएस धोनी को आगामी आईपीएल सीजन के लिए CSK द्वारा रिटेन किए जाने का लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स आगामी सीजन के लिए धोनी को कुछ मैचों में बाहर कर सकती है।
CSK कुछ मैचों के एमएस धोनी को दे सकती हैं आराम - रिकी पोंटिंग
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किए जाने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पोंटिंग का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। जिसमें पोंटिंग ने कहा है कि आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी को कुछ मुकाबलों में आराम दे सकती हैं।
दरअसल संजना गणेशन के साथ द आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए, पोंटिंग ने पांच बार आईपीएल चैंपियन कप्तान एमएस धोनी के लेकर कहा, "दो सीजन पहले उनका शायद सबसे खराब सीजन रहा था, लेकिन फिर पिछले साल उन्होंने पुराने एमएस धोनी जैसे कुछ मैचों में बेहतरीन पारियां खेली। मुझे लगता है कि अब भी ऐसा ही होगा.. हो सकता है कि वे उन्हें पूरे सीजन में न खिला पाएं। वे उसे एक मैच के लिए बाहर रखने और उसे यहां-वहां आराम देने के बारे में सोच सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा रहे हैं।"
इसके साथ ही पोंटिंग ने एमएस धोनी के कप्तान नहीं होने के बावजूद उनकी मेंटरशिप क्वालिटी की जमकर तारीफ की। रिकी पोंटिंग ने कहा कि "वह जिस भी टीम में हो, चाहे वह कप्तान हो या न हो, वह हमेशा चेन्नई के लिए एक मेंटर और लीडर की भूमिका में रहेंगे। चाहे वह अगले कुछ सालों बाद टीम के लिए खेलते नजर आए या ना आए।" गौरतलब है कि एमएस धोनी अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं।