
14 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर सीजन का दूसरा मुकाबला जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अगले मुकाबले से पहले चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका ऐलान कर दिया है।
गुरजपनीत सिंह की जगह डेवाल्ड ब्रेविस की हुई CSK में एंट्री
आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में अनसॉल्ड हुए साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस की आईपीएल 2025 में एंट्री हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल गुरजापनीत सिंह की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को बौतर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया है। डेवाल्ड ब्रेविस ने 81 टी20 खेले हैं और 162 के उच्चतम स्कोर के साथ 1787 रन बनाए हैं।उन्होंने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना T20I डेब्यू किया और अब तक 2 T20I खेल चुके हैं।ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया है।
गौरतलब है कि डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2022 और 2024 तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुंबई के लिए 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें 23 की औसत और 133.72 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए हैं। हालांकि मेगा ऑक्शन में ब्रेविस अनसॉल्ड रहे थे।
खराब प्रदर्शन से जूझ रही है चेन्नई सुपर किंग्स
पांच बार की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अब तक खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। टीम ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं जिसमें से महज 2 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। वहीं पांच मुकाबलों में चेन्नई को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को अपने बाकि सात मुकाबलों में से पांच में जीत दर्ज करने की जरुरी होगा।



