
आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की 77 रनों की धमाकेदारी पारी के चलते निर्धारित ओवरों में 186 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स महज 158 रन ही बना सकी। इस 25 रनों की जीत के साथ दिल्ली ने 15 बरस बाद चेपॉक में जीत दर्ज की।
चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने जीता लगातार तीसरा मैच
चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बोर्ड पर लगाए।पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआती निराशाजनक रही। टीम के धमाकेदार सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क बिना खाता खोले खलील अहमद का शिकार हुए। हालांकि उसके बाद फाफ की गैरमौजूदगी में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की।
पोरेल 20 गेंदों में 33 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर पथिराना को कैच थमा बैठे। कप्तान अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 21 रनों का केमियो खेला। वहीं समीर रिजवी के 15 गेंदों में 20 रनों पर आउट होने के कुछ देर बाद राहुल भी 51 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलकर मैच के 20वें ओवर में पथिराना की गेंद पर धोनी के हाथों लपके गए। निचले क्रम में आखिरी में ट्रिस्टन स्टब्स की 12 गेंदों में 24 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बोर्ड पर लगाए।
जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी। मेजबान टीम की ओर से वियज शंकर ने सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली। हालांकि इस पारी के लिए उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया। उनके अलावा एमएस धोनी 26 गेंदों में 30 रन बनाकर चेन्नई के दूसरे टॉप स्कोर रहे। हालांकि बावजूद इसके चेन्नई सुपर किंग्स को मैच में 25 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 2010 के बाद 15 बरस के लंबे समय के बाद चेपॉक में जीत दर्ज की। वहीं 2009 के बाद दिल्ली ने पहली बार जीत की हैट्रिक लगाकर सीजन की शुरुआत की है।