
आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किया है। ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में एमएस धोनी करीब 2 बरस बाद पहली बार आईपीएल 2025 में चेन्नई की अगुवाई करते नजर आ रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाटी की प्लेइंग इलेवन में वापसी
टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। टॉस पर टीम में बदलाव पर बात करते हुए एमएस धोनी ने कहा कि " हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। कई मौकों पर हमने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की और हमने पाया कि विकेट थोड़ा धीमा हो गया है, इसलिए अगर आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो मध्यक्रम दबाव में आ जाता है।
वहीं ऋतुराज के बाहर होने पर बात करते हुए धोनी ने कहा " उनकी कोहनी में फ्रैक्चर है, इसलिए वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो गेंद को सही समय पर मारने की कोशिश करते हैं। तो हां, उनकी कमी खलेगी। अब यह महत्वपूर्ण है, हर खेल पर ध्यान दे। हमने बहुत सारे मैच हारे हैं और अब बुनियादी बातों को सही करना महत्वपूर्ण है। राहुल त्रिपाठी ऋतुराज की जगह आए और अंशुल कांबोज ने मुकेश की जगह ली है।"
मोईन अली की हुई प्लेइंग इलेवन में वापसी
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिला है। तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जगह इंग्लिश स्पिनर मोईन अली की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
CSK प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।
KKR प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।