इंदौर के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर जारी सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मुकाबला बड़ौदा और कर्नाकट के बीच खेला गया है। खेले गए इस मुकाबले में कर्नाटक के स्टार स्पिनर श्रेयस गोपाल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाकर टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक अपने नाम की।
श्रेयस गोपाल ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ली हैट्रिक
कर्नाटक के स्टार लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने बडौदा के खिलाफ इंदौर के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में खेले गए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले के एक ओवर में भारत के स्टार बल्लेबाज रहे हार्दिक पांड्या समेत बडौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या और शाश्वत रावत को एक ही ओवर की लगातार तीन गेंदों पर पवेलियन भेजकर टूर्नामेंट में हैट्रिक अपने नाम की।
इस शानदार स्पेल के दम पर गोपाल ने 4 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। श्रेयस गोपाल ने यह कारनामा मैच के 11वें ओवर में की पहली ही गेंद पर शास्वत रावत को चलता किया, जिन्होंने 63 रन बनाए।उससे अगली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या और फिर क्रुणाल पांड्या को भी गोल्डन डक का शिकार बनाया।
मैच की बात करें तो कर्नाटक ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन बनाए थे। कर्नाटक की ओर से अभिनव मनोहर ने 34 गेंदों में 56 रनों की विस्फाटक पारी खेली। इस पारी में अभिनव मनोहर ने 6 छक्के जड़े। जवाब में बड़ौदा 18.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। बड़ौदा की ओर से भानु पुनिया ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रनों की विस्फाटक पारी खेलकर बड़ौदा की जीत में अहम भूमिका निभाई।
उनके अलावा मध्यम क्रम में बल्लेबाज करने आए शिवेलिक शर्मा ने 22 और विष्णु सोलंकी ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया। बता दें कि हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने श्रेयस गोपाल को 30 लाख रुपये की बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया था।