
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर कप्तान एंट्री हो चुकी है। 11 अप्रेल से शुरु होने जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन से पहले कराची किंग्स ने शान मसूद की जगह डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंप दी है। इसका ऐलान कराची किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है।
PSL 10 से पहले कराची किंग्स के कप्तान बने डेविड वॉर्नर
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी कराची किंग्स ने आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने अपने जारी बयान में कहा है कि " वर्ल्ड कप विजेता अनुभवी और टी20 क्रिकेट में सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक वार्नर अपने साथ अपना मूल्यवान अनुभव साथ लाते हैं। बिग बैश लीग (बीबीएल) सहित दुनियाभर की कई लीगों में एक दशक से अधिक समय तक नेतृत्व करने वाले डेविड वार्नर किंग्स के लिए एक नए अध्याय को प्रेरित करने के लिए तैयार हैं।"
इस बीच, कराची फ्रेंचाइजी ने पिछले सत्र के कप्तान शान मसूद को भी फ्रेंचाइजी में उनकी भूमिका के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हुए कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने कहा "हम अपने नए कप्तान के रूप में डेविड वार्नर का कराची किंग्स परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। एक कप्तान और मैच विजेता के रूप में उनका ट्रैक रिकॉर्ड एचबीएल पीएसएल 10 के लिए हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। साथ ही, हम पिछले सत्र में शान मसूद के असाधारण योगदान के लिए उनकी सराहना करते हैं। उनके प्रयास एक मजबूत नींव बनाने में महत्वपूर्ण थे, और हम टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उनकी भूमिका जारी रखने के लिए तत्पर हैं।"
गौरतलब है कि कराची किंग्स ने 2020 में एक बार पीएसएल खिताब जीता था। वे 2021 में प्लेऑफ़ में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि नॉकआउट में नहीं पहुंचे हैं। 2020 में अपना पहला खिताब जीतने से पहले भी कराची किंग्स 2016 से 2019 तक हर सत्र में प्लेऑफ़ में पहुंचने में कामयाब रही। ऐसे में कराची किंग्स पीएसएल 10 में अपने अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची में करेंगी।
यहां देखे : PSL Live Score