
आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस बीच पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के इनफॉर्म बल्लेबाज करुण नायर तालमेल की कमी के चलते रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। आउट होने के बाद करुण नायर ने ड्रेसिंग रुम में काफी निराश नजर आए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रन आउट होने के बाद करुण नायर ने ड्रेसिंग रुम में निकाला गुस्सा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को जेक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल की सलामी जोड़ी ने तेज तर्रार शुरुआत दी। दोनों ने 2.3 ओवर में मिलकर 34 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि इसके बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क 6 गेंदों में 9 रनों की पारी खेलकर आर्चर की गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथों में आसान सा कैच थमाकर चलते बने। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए दिल्ली कैपिटल्स के पिछले मैच के स्टार बल्लेबाज करुण नायर को अभिषेक पोरेल के साथ तालमेल की कमी के चलते बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा। दरअसल संदीप शर्मा के पहले ओवर की राउंड द विकेट से ऑफ पर एंगलिंग करती पहले लेंथ बॉल पर अभिषेक पोरेल ने पुल मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके थाई पैड और बल्ले के इनसाइड एज को छूकर पॉइंट की ओर चली गई।
इसके चलते पोरेल ने रन के लिए दूसरे छोर पर मौजूद करुण नायर को कॉल किया। लेकिन हसरंगा ने थ्रो करने की कोशिश की लेकिन बीच में मौजूद संदीप शर्मा ने लापरवाही करते हुए गेंद को बीच में पकड़ते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद स्टंप्स को थ्रो किया। हालांकि संदीप का यह थ्रो करुण नायर को पवेलियन भेजने के लिए काफी रहा। हालांकि डक पर आउट होने के बाद करुण नायर ड्रेसिंग रुम में गुस्सा करते नजर आए। इस विकेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने 34 रनों के स्कोर पर 2 अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि खबर लिखे जाने तक दिल्ली ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।