भारत के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने हाल ही में चल रहे रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार वापसी की है। इस सत्र में राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में चार मैचों में 99 ओवर फेंके हैं और 13 विकेट चटकाए हैं। हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने दिपक चाहर को रिलीज करके सभी को चौंका दिया था। ऐसे में इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए दिपक चाहर ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
CSK से रिलीज किए जाने पर दिपक चाहर ने तोड़ी चुप्पी
आगामी मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। उससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज दिपक चाहर ने अपने चुप्पी तोड़ते हुए आगामी मेगा ऑक्शन में सीएसके में वापसी की उम्मीद जताई है।
दीपक चाहर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि "पिछली मेगा ऑक्शन में भी मुझे रिटेन नहीं किया गया था। लेकिन वे सब मेरे लिए बाहर गए और मुझे वापस खरीद लिया। उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि इस साल क्या होगा, लेकिन मुझे पता है कि मेरे कौशल को अब अधिक महत्व दिया जाएगा या नहीं।
पावरप्ले में लगभग 90-100 रन बनाए जा रहे हैं और यही कारण है कि टीमें लगातार 200 से अधिक रन बना रही हैं। मैंने साबित कर दिया है कि मैच के उस स्टेज पर रन बचाने के लिए मैं कितना मूल्यवान हो सकता हूं। चाहर ने आगे कहा। "मुझे लगता है कि वे मेरे लिए फिर से बोली लगाएंगे। मैं फिर से पीली जर्सी पहनना चाहूंगा और अगर ऐसा नहीं है, तो मैं चाहूंगा कि राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए बोली लगाए। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ समेत रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथिशा पथिराना और एमएस धोनी को रिटेन किया है।