मेजबान न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन सेडॉन पार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा ने घातक गेंदबाजी कराते हुए हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। यह कारनामा करने वाले तीक्षणा सातवें श्रीलंकन गेंबाजन बन गए हैं।
मेजबान टीम के खिलाफ महीश तीक्षणा ने चटकाई हैट्रिक
मेजबान न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकबला हैमिल्टन में खेला जा रहा है। कीवी टीम पहले ही वेलिंग्टन में खेले गए पहले मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 से आगे हैं। ऐसे में हैमिल्टन में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवरों में 255 रन बोर्ड पर लगाए।
हालांकि इस मुकाबले के 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंकाई स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा ने कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर को आउट किया। इसकी अगली गेंद पर उन्होंने नाथन स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं 37वें ओवर की पहली गेंद पर मैट हैनरी को आउट कर महीश तीक्षणा ने अपनी हैट्रिक पूरी की। अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर हैट्रिक चटकाने वाले महीशा तीक्षणा यह कारनामा करने वाले 7वें श्रीलंकन स्पिनर बन गए हैं।
मेजबान टीम ने बनाई सीरीज में अजेय बढ़त
श्रीलंका ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कीवी टीम ने युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र की 63 गेंदों में 79 रनों की और चैपमैन की 52 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारियों के दम पर 37 ओवर में 255 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि इस दौरान डेरिल मिचेल ने भी 38 रनों का अहम योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 30.2 ओवरों में महज 142 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की ओर से कमिंडू मेंडिस ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ कीवी टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी हैं।