rohit sharma scolds harshit rana following an overthrow in second odi

Picture Credit: X

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में जारी वनडे मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। सलामी जोड़ी की तेज-तर्रार शुरुआत ने कप्तान को फैसले को सही साबित किया। इस बीच मैच के दौरान इंग्लिश बल्लेबाजों की साझेदारी से परेशान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भड़कते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बीच मैदान हर्षित राणा पर भड़के भारतीय कप्तान 

दरअसल इंग्लिश पारी के 31 ओवर में शुरुआती चार डॉट गेंदें कराने के बाद हर्षित राणा ने सामने खड़े इंग्लिश कप्तान जोस बटलर गेंद कराई। इस गेंद से पहले बटलर ने क्रीज में हलचल करते हुए बाएं ओर चले गए। ऐसे में हर्षित राणा ने उन्हें फॉलोथ्रू में गेंद को बाईं ओर से कलेक्ट किया और स्टंप पर एक वाइल्ड थ्रो किया। ऐसे में इस गेंद पर बटलर ने चौंका बंटोरा। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हर्षित राणा की इस गेंद से नाराज नजर आए। उन्होंने गुस्से में राणा पर भड़ास लगाते हुए कहा कि "दिमाग किधर है रे तेरा।" उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मुकाबले में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और फिल साल्ड की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए इंग्लिश कप्तान के बल्लेबाजी करने के फैसले को सभी साबित किया। दोनों बल्लेबाजों ने 10.4 ओवरों में तेज-तर्रार 81 रन जोड़ दिए। इस दौरान डकेट ने 65 और साल्ट ने 26 रनों का योगदान दिया। हालांकि दोनों बल्लेबाज भारतीय स्पिनर जोड़ी के सामने संघर्ष करते हुए चलते बने।

वहीं मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने बढ़िया शुरुआत के बावजूद 43.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 253 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। उनकी ओर से जैमी ओवर्टन और लियाम लिविंगस्टोन क्रमश: 4 और 14 रनों का योगदान देकर क्रीज पर मौजूद है।