dimuth karunaratne set to retire after his 100th test in galle

Picture Credit: X

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच संन्यास का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 फरवरी से शुरु होने वाला है। यह करुणारत्ने के करियर का 100वां और आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा। करुणारत्ने श्रीलंका के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले सातवें क्रिकेटर होंगे। 

बीच सीरीज दिमुथ करुणारत्ने ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा 

श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाले में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के इस दौर में श्रीलंकन टीम के बल्लेबाजी स्तंभ रहे करुणारत्ने अपने करियर के 100वें टेस्ट मुकाबले के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। श्रीलंकन न्यूज एजेंसी न्यूजवायर के अनुसार, करुणारत्ने ने हालिया निराशाजनक फॉर्म के बाद अपने14 साल के लंबे करियर का अंत करने का फैसला किया है।

न्यूजवायर से बात करते हुए करुणारत्ने "मैंने अभी तक जो हासिल किया है, उससे मैं खुश हूं। मैं अपने 100वें टेस्ट में खेलने जैसे खुशी के पल के साथ अपने संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं।" गौरतलब है कि करुणारत्ने ने अब तक खेली गई 189 टेस्ट पारियों में 16 शतक और 39 अर्धशतकों की मदद से 7172 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतकीय पारियां आई थी। वह गाले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पिछले सप्ताह पहले टेस्ट में शून्य के अलावा केवल सात रन ही बना सके थे।

बता दें कि करुणारत्ने मौजूदा मुख्य कोच सनथ जयसूर्या (110), मुथैया मुरलीधरन (132), चमिंडा वास (111), कुमार संगकारा (134), महेला जयवर्धने (149) और एंजेलो मैथ्यूज (117) के बाद 10 टेस्ट खेलने वाले सातवें श्रीलंकन क्रिकेटर होंगे। करुणारत्ने ने 30 टेस्ट मैचों में श्रीलंका का नेतृत्व किया, जिसमें 12 जीते, 12 हारे और छह मैच ड्रॉ रहे। करुणरत्ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 41.14 की औसत से श्रीलंका के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 64 पारियों में छह शतकों और 16 अर्धशतकों के साथ 2592 रन बनाए हैं।