dinesh karthik joins llc sportstiger

Credits: X

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते नजर आएंगे। दरअसल दिनेश कार्तिक ने संन्यास के बाद क्रिकेट को अलविदा कह चुके दिग्गजों की लीग में खेलने का फैसला किया है। इसका ऐलान लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया है। 

दिनेश कार्तिक की हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एंट्री 

हाल ही में सभी को चौंकाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल हुए शिखर धवन के बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की भी एलएलसी में एंट्री हो चुकी हैं। जिसका ऐलान एलएलसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा है।

"हमारे फैंस के लिए बड़ी खबर! दिनेश कार्तिक लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल हो चुके हैं। और साउदर्न सुपरस्टार के कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे। ब्लॉकबस्टर सीजन के लिए तैयार हो जाइए।"  दिनेश कार्तिक ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट से जुड़ने पर कहा कि "इस लीग में खेलना उनके लिए कुछ ऐसा ही है जिसका वह अपने रिटायरमेंट के बाद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कार्तिक ने बताया कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से इस चुनौती के लिए तैयार है।"

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलने के बाद दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल को अलविदा कह दिया था। इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हो पाई थी। हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद आरसीबी का सफर खत्म हो गया था। उस दौरान ही दिनेश कार्तिक भी अपने आईपीएल करियर को खत्म करने का ऐलान कर दिया था। 

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में खेली गई 15 पारियों में 36.22 की औसत से और 187.36 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए है। इस दौरान उनकी 83 रनों पारी सीजन की बेस्ट रही है।