dinesh karthik throws sarcasm at rohit sharma for not selecting him

Picture Credit: X/@BCCI

27 जून को गयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड 68 रनों से हराकर 10 साल बाद फाइनल में जगह बनाई। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारियां खेलकर टीम को निर्धारित ओवरों में 171 रन बोर्ड पर लगाने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही रोहित शर्मा कीवी कप्तान केन विलियमसन के बाद सभी फॉर्मेट के फाइनल में टीम की अगुवाई करने वाले दूसरे कप्तान बन गए है। इस बीच मैच के बाद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बेस्ट फील्डर का मेडल देने का खास वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। 

दिनेश कार्तिक ने पंत को दिया बेस्ट फील्डर का मेडल 

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान ऋषभ पंत बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे सके। हालांकि दूसरी पारी में पंत ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का कैच लपकने के साथ मोईन अली को शानदार तरीके से स्टंप आउट करके पावरप्ले में ही पवेलियन भेजकर भारत की मुकाबले में वापसी करवाई। जिसके बाद इंग्लैंड मैच में वापसी नहीं कर सका और भारत ने मुकाबला 68 रनों से अपने नाम किया। 

मैच के बाद हर बार की तरह इस बार भी भारतीय ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डिंग मेडल देने के लिए एक विशेष मेहमान को बुलाया गया। यह खास मेहमान कोई ओर नहीं पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक थे। भारत के ड्रेसिंग रूम पहुंचते ही कार्तिक ने फाइनल में पहुचंने पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए  कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की भी जमकर तारीफ करते नजर आए। 

इसके बाद दिनेश कार्तिक ने पंत की भयंकर कार दुर्घटना के बाद वापसी करने को लेकर  बड़ी बात कहते हुए उनको मोईन अली के शानदार स्टंप आउट के लिए बेस्ट फील्डर का मेडल दिया। इस दौरान पंत के अलावा कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव भी मेडल के लिए नोमिनेट किए गए थे।