robin uthappa drops big intent remark on ms dhoni amidst calls to bat higher in ipl 2025

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब से मिले 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 201 रन ही बना सकी। ऐसें चेन्नई की चौथी लगातार हार के बाद चेन्नई के खेलने के तरीके की जमकर आलोचना हो रही है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने धोनी को सपोर्ट करते हुए बड़ा बयान दिया। 

CSK की चौथी हार के बाद एमएस धोनी के सपोर्ट में उतरी रॉबिन उथप्पा 

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को मिली करारी शिकस्त के बाद एमएस धोनी के इंटेंट को लेकर अपने विचार शेयर किए। और उन्होंने इस दौरान धोनी की वर्तमान बल्लेबाजी स्टाइल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। 

दरअसल पंजाब से मिले 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स बढ़िया शुरुआत के बावजूद रचिन रवींद्र के आउट होने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि धोनी ने 12 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर चेन्नई की जीत की उम्मीद जिंदा रखी। लेकिन उनके आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। 

इस बीच चेन्नई की हार के बाद धोनी की इरादे पर बात करते हुए उथप्पा ने जियोहॉटस्टार पर कहा "मुझे नहीं लगता कि एमएस धोनी के इरादे में कभी कमी आई। यहां तक कि आईपीएल के बाहर भी, मेरा मानना है कि उन्होंने दूसरों को जिम्मेदारी सौंपी है और उन्हें स्पष्ट समझ दी है कि आने वाले वर्षों में क्या उम्मीद की जाए क्योंकि सीएसके दावेदार टीम के रुप में फिर से तैयार कर रहे हैं। जबकि हम एमएस को उस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करेंगे जिस तरह से वह अभी हैं, शायद थोड़ा ऊपरी ऑर्डर में बल्लेबाजी करने चाहिए, मुझे नहीं लगता कि समस्या अंत में है।" गौरतलब है कि एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 में अब तक 153.73 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 103 रन बना चुके हैं।