watch bobsy

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनकी यह खराब फॉर्म पाकिस्तान सुपर लीग में भी जारी है। अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा है। जिसके चलते बाबर आजम को सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी का जमकर सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पेशावर जल्मी के हेड कोच इंजमाम उल हक ने बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बाबर आजम की खराब फॉर्म को लेकर क्या बोल गए इंजमाम उल हक 

हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में पेशावर के हेड कोच इंजमाम उल हक ने खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर को धैर्य और सही शॉट चयन पर बल दिया है। साथ ही सुझाव दिया कि मैच खत्म करने के लिए सही समय पर सही गेंदबाज को निशना बनाते हुए लक्ष्य हासिल करना चाहिए। 

जाल्मी मीडिया से बात करते हुए इंजमाम ने कहा, "बाबर, आपके पास पहले से ही सभी क्रिकेट शॉट हैं। लेकिन ज़्यादा मैच जीतने के लिए, आपको सही गेंदबाज़ और सही मौके का इंतज़ार करना होगा। हर गेंद को हिट करने की कोशिश मत करो - धैर्य रखो और समझदारी से खेलो। इलरे साथ ही हमारी अवामा को चाहिए की बाबर ओपनर है। बाबर का काम मैच खत्म करना नहीं है। यह काम चौथे, पांचवें और छठें नंबर पर आने वाले बल्लेबाजों का काम है।" 

गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जल्मी को अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। दोनों मुकाबलों में बाबर आजम भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पहले मैच में डक पर आउट होने के बाद दूसरे मैच में बाबर महज 1 रन की पारी खेलकर स्पिल पर कैच देकर पवेलियन लौट गए थे।