मेलबर्न में जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत पकड़ बना ली है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाते हुए मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। इस मैच में बुमराह के अलावा बाकी भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने मोहम्मद सिराज को जमकर लताड़ा है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सुनील गावस्कर ने मोहम्मद सिराज को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल पर्थ टेस्ट के अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में भी मोहम्मद सिराज कोई भी विकेट लेने में नाकाम रहे। इस बीच दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने मोहम्मद सिराज की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया।
सुनील गावस्कर ने कहा " मुझे लगता है कि सिराज को शायद थोड़ा ब्रेक चाहिए। इस मायने में, मैं ब्रेक नहीं कह रहा हूं, उन्हें यह बताने की जरूरत है कि उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर रखा गया है। ऐसी स्थिति में टीम मैनेजमेंट को उनको साफ कहना चाहिए की 'देखो, आपका प्रदर्शन खराब नहीं हुआ है और इसलिए आपको बाहर किया जा रहा है'। जब आप 'रेस्ट' के बारे में बात करना शुरू करते हैं, तो खिलाड़ियों के मन में गलत विचार आते हैं।
उन्हें लगता है कि उन्हें अपने खेल में सुधार करने की जरूरत नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि सिराज को यह बताने की जरूरत है कि 'देखो, तुम उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हो जितनी हमने तुम्हारी मदद करने वाली पिचों पर करने की उम्मीद की थी। यह कुछ ऐसा है जिसे बताने की जरूरत है।अगर आप दो बदलाव करना चाहते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जसप्रीत बुमराह का सपोर्ट करेंगे। "
गौरतलब है कि सिराज ने अपने 23 ओवर के स्पेल में 122 रन दिए थे। इस दौरान उनके हिस्से में एक भी विकेट नहीं आया था।