
Picture Credit: X
4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले क्रिकेट जगत में भारतीय टीम की दुबई में अनुचित लाभ उठाने को लेकर जमकर आलोचना की जा रही है।इस बीच पहले सेमीफाइनल की एक शाम पहले मीडिया कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए रोहित शर्मा ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
हमने तीन मैच खेले, पिच ने तीनों में अलग व्यवहार किया है - रोहित शर्मा
क्रिकेट जगत में लगातार भारत के दुबई में रहकर मैच खेलने को अनुचित लाभ से जोड़कर देखा जा रहा है। इंग्लैंड से लेकर पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इसके बारे में खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा ने इन आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है।
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि " हर बार पिच से अलग तरह की चुनौती मिलती है। यहां हमने तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में पिच का स्वभाव अलग रहा है। यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है। हमने यहां उतने मैच भी नहीं खेले हैं। यह हमारे लिए भी नया है।’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले तुरंत हालात के अनुरूप ढलना होगा।"
उन्होंने आगे कहा "हम नहीं जानते कि सेमीफाइनल में कौन सी पिच खेली जा रही है। लेकिन जो कुछ भी होता है, हमें अनुकूलन करना होगा और देखना होगा कि क्या हो रहा है। हम इसी पर खेलेंगे।" इसके साथ ही रोहित शर्मा ने आगे कहा कि "हमारा घर नहीं है, यह दुबई है। इसलिए, हम यहां इतने मैच नहीं खेलते हैं। यह हमारे लिए भी नया है।" गौरतलब है कि भारत सुरक्षा कारणों के चलते अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की बजाय दुबई में खेल रहा है।