yuzvendra chahal 373

चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबलें में  चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों 30 अप्रैल 4 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में चार विकेट चटकार इतिहास रच दिया। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराया। इस हैट्रिक के साथ युजवेंद्र चहल आईपीएल में एक से अधिक हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं। 

चहल बने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज  

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पारी के 19वें ओवर की दूसरे गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को 11 रनों के नीजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दिपक हुड्डा ने तीसरी गेंद पर 2 रन लिए। हालांकि ओवर की चौथी गेंद पर चहल ने हुड्डा को प्रियांश आर्या के हाथों कैच कराकर चेन्नई को एक ओर झटका दिया। 

अभी चेन्नई इन झटकों से उभरी ही नहीं थी कि चहल ने ओवर की आखिरी दो गेंदों पर अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट कर अपने आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक पूरी की। साथ ही आईपीएल 2023 के बाद यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम  दर्ज कराया। इसके साथ चहल आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उससे पहले इस लिस्ट में अमित मिश्रा और युवराज सिंह शामिल है। 

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज (Most hat-tricks in IPL)

खिलाड़ी

खिलाफ

हैट्रिक की संख्या

अमित मिश्रा

vs DCH, 2008, vs PBKS, 2011 & vs PWI, 2013

3

युवराज सिंह

vs RCB, 2009 & vs DCH, 2009

2

युजवेंद्र चहल

vs KKR, 2022 & vs CSK, 2025

2