
Picture Credit: BCCI/IPL
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घूसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। जिसके बाद से दोनों देशों की बीच तनाव बढ़ गया है। इसके कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। हालांकि इस बीच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को अपना समर्थन देने के साथ साथ बचे आईपीएल मुकाबलों की मेजबानी की इच्छा जताई है।
भारत-पाक तनाव के बीच ईसीबी ने की आईपीएल मेजबानी की पेशकश
भारत-पाक तनाव बढ़ने के चलते पहले धर्मशाला में खेला गया दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा। उसके एक दिन बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। उसके बाद बीसीसीआई स्थिति देखकर उसके बारे में फैसला लेगी।
इस बीच शुक्रवार को ECB के चीफ एक्सिक्यूटिव रिचार्ड गोल्ड ने ये कंफर्म किया था कि अगर भारत को हमारी कोई जरूरत है तो हम उसके लिए तैयार हैं। बता दें कि बीसीसीआई पहले भारत में ही बाकी बचे हुए 16 मैच को कराना चाहता है, अगर सुरक्षा ठीक रही तो, लेकिन ईसीबी ने कहा है कि वह मेजबानी के लिए तैयार हैं, जब भी उनसे पूछा जाए तो वह हां कहेंगे।
🚨 England calling IPL? 🏏🇬🇧 Reports suggest the ECB has offered to host the remainder of IPL 2025 in England! 🔥 Big move or bold gamble? 📷: IPL#IPL2025 #IPLT20 #T20Cricket #ECB #BCCI pic.twitter.com/zLkC8a5XEd
— SportsTiger (@The_SportsTiger) May 9, 2025
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में खेले जाने वाले 74 मुकाबलों में से अब तक 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बाकी 16 मुकाबलों की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं आई है। बस एक सप्ताह के बाद बीसीसीआई स्थिति के अनुसार इसपर फैसला लेगी। हालांकि अगर आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर होगा तो यह पहली बार नहीं होगा। इससे पहले भी 2009, 2014 और 2020 में आईपीएल भारत की बजाय यूएई में खेला गया था।