joe root

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला  बर्मिंघम के एजबेस्टन  में खेला जा रहा है। खेले जा रहे सीरीज के इस अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 282 रन बनाए है। जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट की 87 रनों की बेहतरीन पारी के चलते खबर लिखें जाने तक 7 विकेट पर 264 रन बना लिए है। इस पारी के दौरान जो रूट ने  बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ऐतिहासिक करनामा कर दिया है। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 12,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने जो रूट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन बनाए, जो अपने पूर्व साथी एलिस्टेयर कुक के बाद रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। यह क्षण बर्मिंघम के एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन किया। 

जो रूट ने 33 साल और 210 दिनों की उम्र में अपने 143वें टेस्ट मैच में 12,000 रन का मील का पत्थर पार किया, अपने करियर में अब तक 32 शतक और 63 अर्धशतक बनाए। उनके पूर्व साथी एलिस्टेयर कुक 33 साल और 13 दिन की उम्र में इस मील के पत्थर को पार करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।

दूसरे दिन की शुरुआत में, वेस्टइंडीज के 282 रन की पहली पारी के स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड 38/3 के साथ संघर्ष करते नजर आया। युवा इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप और हैरी ब्रुक ने विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स ने लड़खड़ाती इंग्लिश पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 

ब्रायन लारा को छोड़ चुके पीछे 

पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट ने 12 हजार रनों का आंकड़ा छूने के साथ ही दिग्गज कैरेबियन बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। ब्रायन लारा 11953 रनों के साथ आठवें पायदान पर मौजूद है।