england announce 15 member squad for women s world cup 2025 sportstiger

30 सितंबर से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। नैट साइवर ब्रंट की अगुवाई वाली इस टीम में पूर्व कप्तान और चोट से जुझ रही ऑलराउंडर हीथर नाइट वापसी करने में कामयाब रही है। 

इंग्लैंड ने किया वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान 

इंग्लैंड ने 21 अगस्त को नेट साइवर-ब्रंट के नेतृत्व में आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय मजबूत टीम का ऐलान कर दिया है। एशेज में हार के बाद इंग्लैंड की महिला टीम की बागडोर संभालने के बाद साइवर-ब्रंट और शार्लट एडवर्ड्स के लिए यह पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा। पूर्व कप्तान और सीनियर ऑलराउंडर हीथर नाइट ने अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में टेंडन की चोट के बाद वापसी कर चुकी है। 

अनुभवी बल्लेबाज डैनी व्याट-हॉज ने भी भारत सीरीज से चूकने के बाद टीम में वापसी की और लेग स्पिनर सारा ग्लेन ने भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रही है। सोफी एक्लेस्टोन के साथ, इंग्लैंड ने टीम में चार स्पिनरों को चुना है, जिसमें चार्ली डीन और लिंसे स्मिथ भी शामिल हैं, भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों को देखते हुए जरूरत पड़ने पर एलिस कैपसे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। 

यहां देखिए इंग्लैंड क्रिकेट का पोस्ट: 

इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोपहर 3 बजे तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। वहीं 19 अक्टूबर को इंग्लैंड टीम मेजबान भारत के खिलाफ खेलती नजर आएंगी। 

महिला वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीमः

नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, डैनी व्याट-हॉज, चार्ली डीन, लॉरेन बेल, सोफी डंकले, एम अर्लोट, लिंसे स्मिथ, सारा ग्लेन, एम्मा लैम्ब, एलिस कैपसे, लॉरेन फिलर।