england announce squads for white ball tour of india ben stokes ruled out

Picture Credit: X

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम से इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की छुट्टी हुई है। वहीं तकरीबन एक साल से इंग्लैंड की वनडे टीम से बाहर चल रहे पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट की वापसी हुई है। इस टीम की अगुवाई इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर करते नजर आएंगे।

भारत सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। 22 जनवरी से शुरु होने वाली इस सीरीज में तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबलों का आयोजन होगा। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत सीरीज के साथ-साथ पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में एक साल से बाहर चल रहे जो रूट की वापसी हुई है। 

वहीं भारत की मेजबानी में पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में संन्यास से वापसी करने वाले बेन स्टोक्स के नाम पर चयनकर्ताओं पर विचार नहीं किया है। हाल ही में स्टोक्स न्यूजीलैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। हैमस्ट्रिंग की इंजरी के कारण हैमिल्टन में खेले गए उस मुकाबले की दूसरी पारी में स्टोक्स बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। ऐसे में उनकी चोट को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उनको खिलाने का जोखिम नहीं उठाया है। 

इस टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और चोट के चलते पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में खेली गई टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मार्क वुड की वापसी हुई है। इनके अलावा न्यूजीलैंड में टेस्ट डेब्यू करने वाले जैकब बेथेल को भी वनडे और टी-20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है। 

भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्‍लैंड की वनडे टीम:  जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

इंग्लैंड की टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।