
भारतीय स्टार बल्लेबाज और वनडे टीम को उप-कप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी में खेले गए वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए थे। पसलियों में लगी गहरी चोट के चलते अय्यर को मैच के फौरन बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि पसलियां टूटने चलते उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग के बाद ICU में भर्ती कराया गया। इस बीच श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
श्रेयस अय्यर की इंजरी पर सामने आया बड़ा अपडेट
भारतीय स्टार बल्लेबाज और हालिया उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में चोटिल हो गए थे। सीरीज के आखिरी मुकाबले में अय्यर को एलेक्स कैरी का भागते हुए शानदार कैच लेने के दौरान गहरी चोट लग गई थी। चोट लगने के बाद अय्यर मैदान पर ही दर्द से कराहते नजर आए थे।
हालांकि मैच के फौरान बाद उन्हेंं सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी पसलियों में लगी गहरी चोट को देखते हुए उन्हें ICU में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पसलियों में लगी चोट के बाद स्टार बल्लेबाज के शरीर में इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी थी। जिसके चलते शुरुआती 24 घंटे उनकी स्थिति काफी नाजुक थी।
लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर को आईसीयू से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उन्हें मेडिकल केबिन में शिफ्ट किया गया है। इस बीच उनके माता-पिता ने भी सिडनी जाकर उनसे मिलने से इनकार कर दिया है। अय्यर के पिता ने कहा है कि उनको डॉक्टरों पर भरोसा है। दुनिया के बेस्ट डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं। बता दें कि भारत ने आखिरी वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा की शतकीय पारी और विराट कोहली की नाबाद अर्धशतकीय पारी के चलते जीत दर्ज की थी।



