india s probable playing xi vs australia in 1st t20i

Credit: ICC

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 30 अक्टूबर से होने वाला है। कैनबरा में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत के साथ शुरुआत करने मैदान पर उतरेगी। वनडे सीरीज में शिकस्त के बाद वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में सीरीज जीतकर आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों की शुरुआत को सही दिशा देती नजर आएंगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

एशिया कप के दौरान चोटिल होने के बाद भारत को इस सीरीज़ में हार्दिक पांड्या की कमी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खलेगी । वह एशिया कप का फाइनल भी नहीं खेल पाए थे, जिससे चलते शिवम दुबे गेंदबाजी करते नजर आए थे। ऐसे में बाएं हाथ का बल्लेबाज़ छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी करेगा, ताकि स्पिनरों के सामने जमकर रन बना सके।

भारत के टॉप ऑर्डर में वहीं खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे जिन्होंने एशिया कप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी। जिसके तहत अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे और सूर्या और तिलक वर्मा उनके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर खेलेंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप के दौरान मध्यक्रम में संजू सैमसन को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था। ऐसे में इस सीरीज में वह इसी नंबर पर बल्लेबाजी कते नजर आएंगे।

कुलदीप यादव ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया और 17 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद स्टार स्पिनर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा, लेकिन बाद में उन्हें इस मैच में शामिल किया गया। लेकिन उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह के साथ वह भी टीम में सबसे पहले शामिल किए जाएँगे।

साथ ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बल्लेबाजी में गहराई चाहता है, जिसके चलते नितीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल जैसे शानदार ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह करते नजर आ सकते हैं। इनके अलावा जितेश शर्मा समेत रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर को सीरीज में अपने मौके के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।