मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। हालांकि अगले टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। मेजबान टीम के घातक गेंदबाज मार्क वुड हैम्स्ट्रिंग की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। बचे दो मुकाबलों के लिए मेजबान टीम ने लीसेस्टरशायर की युवा तेज गेंदबाज को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया है।
हैम्स्ट्रिंग में खिंचाव के चलते सीरीज से बाहर हुए वुड
मैनचेस्टर में खेले गए श्रीलंका बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। हालांकि इस मुकाबले के तीसरे दिन से ही इंग्लैंड के घातक गेंदबाज मार्क वुड हैम्स्ट्रिंग चोट के चलते बाहर हो गए थे। इसके बाद वुड गेंदबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरे। उन्हें दाएं पैर की हैम्स्ट्रिंग में खिंचाव का सामना करना पड़ा। जिसके चलते वह सीरीज के बाकि दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
वुड की जगह लीसेस्टरशायर के 20 वर्षीय लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज जोश हल को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि हल की हाईट 6 फुट 7 इंच है। हल को पहली बार इंग्लैंड की नेशनल टीम में चुना गया है। हालांकि वह सीरीज की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस मैच का हिस्सा थे। जिसमें उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए थे।
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान श्रीलंका ने कप्तान धनंजय डी सिल्वा और मिलन रत्नायके की 74 और 72 रनों की अर्धशतकीय पारियों के चलते 236 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जैमी स्मिथ की 111 रनों की शतकीय पारी के चलते पहली पारी में 358 रन बनाकर 122 रनों की बढ़त हासिल की।
हालांकि दूसरी पारी में श्रीलंका ने कमिंदु मेंडिस की 113 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर बोर्ड पर 326 रन लगाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको मेजबान इंग्लैंड ने जो रूट की 62 रनों की शानदार पारी के चलते 5 विकेट से जीत दर्ज की।