
Picture Credit: X
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दुनिया की नंबर-1 वनडे बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए महज 77 गेंदों में शतक जड़कर अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज की है।
स्मृति मंधाना ने महज 77 गेंदों में जड़ा सैकड़ा
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाला भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आज खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में महज 77 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। यह वनडे में भारतीय बल्लेबाज उनका दूसरा सबसे तेज शतक है।
इससे पहले स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों में शतक बनाकर सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बनने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज की थी। हालांकि इस बार वह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही। हालांकि मंधाना 15 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाली पहली एशियन महिला क्रिकेटर बन गई है।
यहां देखिए वायरल वीडियो:
मैच की बात करें तो स्मृति मंधाना ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलकर भारत को 49.5 ओवरों में 291 रनों की स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन और एशले गार्डनर ने घातक गेंदबाजी कराते हुए क्रमश: 3 और 2 विकेट अपने नाम दर्ज किए।
ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज में अयेज बढ़त बनाने का शानदार मौका
पहला मुकाबला जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के पास भारत के मिले 293 रनों के लक्ष्य को हासिल कर वनडे वर्ल्ड कप से पहले मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अयेज बढ़त बनाने का सुनहरा मौका है।