
एशिया कप के बीच भारतीय मेन्स टीम की सिलेक्शन कमेटी में अहम बदलाव हो सकता है। जिसमें भारत को दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। फिलहाल अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी के कुछ सदस्यों का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है। ऐसें में कमेटी में पद खाली होने की सूरत में दो दिग्गज क्रिकेटरों को शामिल किए जाने को लेकर खबरे सामने आ रही है।
आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा की होगी सिलेक्शन कमेटी में एंट्री
सामने आ रही खबरों की माने तो भारतीय टीम को 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में 12 विकेट लेकर खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले आरपी सिंह की एंट्री भारतीय टीम चुनने वाली नेशनल सिलेक्शन कमेटी हो होने वाली है। उत्तरप्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आरपी सिंह ने सेंट्रल जोन की ओर से पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई को बीसीसीआई सूत्र को दिए गए एक बयान के मूताबिक आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा 2 ऐसे नाम हैं जिनको आवेदन करने के लिए कहा गया था और क्रिकेट सलाहकार समिति इन दोनों ही नामों को बीसीसीआई की होने वाली एजीएम बैठक से पहले तय कर देगी। गौरतलब है कि आरपी सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें 42.05 की औसत से 40 विकेट हासिल किए हैं।
यहां देखिए सोशल मीडिया पोस्ट:
ये भी पढ़ें: 'शायद क्रिकेट मेरे लिए नहीं...' आईपीएल 2023 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने को लेकर शशांक सिंह का बड़ा खुलासा
वहीं प्रज्ञान ओझा की बात करें तो उन्होंने साउथ जोन से सिलेक्शन कमेंटी में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। ओझा एक समय भारत के अहम टेस्ट क्रिकेटर थे। उन्होंने अब तक खेले गए 48 टेस्ट मुकाबलों में 144 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि ओझा ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में हैदराबाद के अलावा वह बंगाल और बिहार की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।