भारतीय टीम अगले साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारत और इंग्लैंड की यह सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र का हिस्सा रहेगी। बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने इंग्लैंड मेन्स और वुमेंस टीम का पूरे साल का शेड्यूल जारी किया है।
ईसीबी ने जारी किया इंग्लैंड मेन्स और वुमेंस टीम का शेड्यूल
इंग्लैंड मेन्स और वेस्टइंडीज मेन्स टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कुछ दिनों बाद 29 मई को एजबेस्टन में शुरू होगी, जिसके तुरंत बाद तीन मैचों की आईटी20 श्रृंखला होगी। यह 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच के समापन के बाद है, जो 2003 के बाद पहली बार होगा जब जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच खेला है।
इसके बाद इंडियन मेन्स और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में एक रोमांचक भिड़ंत होने वाली है, जिसमें दोनों टीमें वर्तमान में आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में दो और तीन नंबर पर हैं। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड खेली गई पिछली सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई जब इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई में 2022 में कोविड के चलते खेले गए पांचवें टेस्ट को सात विकेट से जीता।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली इस रोमांचक सीरीज की शुरुआत 20 जून को हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ होगी। इसके बाद अगला मुकाबला 2 से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेला जाएगा। वहीं तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर होगा। वहीं आखिरी दो मुकाबले मैनचेस्टर और लंदन में खेले जाएंगे।
भारत बनाम इंग्लैंड, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्टः 20-24 जून-हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा रोथेसे टेस्टः 2-6 जुलाई-एजबेस्टन, बर्मिंघम
3rd रोथेसे टेस्टः 10-14 जुलाई-लॉर्ड्स, लंदन
चौथा रोथेसे टेस्टः 23-27 जुलाई-एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां रोथेसे टेस्टः 31 जुलाई-4 अगस्त-द किआ ओवल, लंदन
भारत बनाम इंग्लैंड महिला IT20 सीरीज
1st Vitality IT20:28 जून-ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम 14:30 BST
2nd Vitality IT20:1 जुलाई-सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल, 18:30 BST
3rd Vitality IT20:4 जुलाई-द किआ ओवल, लंदन 18:35 BST
चौथा Vitality IT20:9 जुलाई-अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 18:30 BST
5th Vitality IT20:12 जुलाई-एजबेस्टन, बर्मिंघम 18:35 BST
इंग्लैंड महिला बनाम भारत-मेट्रो बैंक वनडे सीरीज
पहला मेट्रो बैंक वनडेः 16 जुलाई-यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन 13:00 बीएसटी
दूसरा मेट्रो बैंक ओडीआईः 19 जुलाई-लॉर्ड्स, लंदन 11:00 बीएसटी
तीसरा मेट्रो बैंक ओडीआईः 22 जुलाई-सीट यूनिक रिवरसाइड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट 13:00 बीएसटी