पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने से खेली जानी वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 26 फरवरी को इंग्लैंड का मुकाबला लाहौर में अफगानिस्तान से होना है, लेकिन अब इंग्लैंड के 160 सांसदों ने अफगानिस्तान के साथ इंग्लिश क्रिकेट टीम के नहीं खेलने की अपील की। इसके लिए उन्होंने ईसीबी प्रमुख को एक लेटर लिया है।
160 इंग्लिश सांसदों ने ईसीबी प्रमुख को लिखा लेटर
अगले महीने आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का वेन्यू को लेकर तकरीबन दो महीने तक विवाद चला। हालांकि आईसीसी की मध्यस्था के बाद हाई-ब्रिड मॉडल पर खेलना तय हुआ। इस विवाद को खत्म हुए अभी कुछ ही दिन बीते थे कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक ओर विवाद खड़ा हो गया।
दरअसल ब्रिटेन के तकरीबन 160 से अधिक सांसदों ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले का बहिष्कार करने को लेकर अनुरोध किया है। इसको लेकर राजनेताओं के इस समूह ने ईसीबी प्रमुख को लेटर लिखा है। राजनेता चाहते हैं कि ईसीबी अफगानिस्तान में तालिबान के महिलाओं के अधिकारों के दमन के खिलाफ आवाज उठाए और 26 फरवरी को पाकिस्तान के लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले का बहिष्कार करे।
गौरतलब है कि 2021 में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद अफगानिस्तान में महिलाओं की खेल में भागीदारी को एकाएक गैरकानूनी घोषित कर दिया। उनका यह फैसला आईसीसी के नियमों का भी उल्लंघन करता है। बावजूद इसके अफगानिस्तान को आईसीसी ने अपने टूर्नामेंट्स में खेलने की अनुमति दे रखी है।
लेबर पार्टी के सांसद टोनियां एंटोनियाजी ने लेटर लिखा है, जिसमें हाउस ऑफ कॉमन्स और हाउस ऑफ लॉर्डस के सांसदों के हस्ताक्षर है। उस पत्र में ईसीबी प्रमुख को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि "हम इंग्लैंड की मेन्स टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों से दृढ़तापूर्वक आग्रह करते हैं कि वे तालिबान के शासन में अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे भयानक व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने आगे लिखा "हम ईसीबी से अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी मैच का बहिष्कार करने पर भी विचार करने का आग्रह करते हैं। ताकि यह स्पष्ट संकेत दिया जा सके कि इस तरह के घृणित दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होने वापे पहले मुकाबले के साथ होने वाला है।