
पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी मिली करारी शिकस्त के चलते पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने खिलाड़ियों समेत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचना करते हुए फटकार लगाई है। इसके साथ ही बासित अली ने पाकिस्तान टीम की सिलेक्शन कमेटी के इस्तीफे की मांग की है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भड़के बासित अली
पूर्व क्रिकेटर बासित अली खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरजी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की सिलेक्शन कमेटी से इस्तीफे की मांग की है। अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए उन्होंने सिलेक्श कमेटी की आलोचना करने के साथ साथ उन्होंने खिलाड़ियों की स्किल को बेहतर करने के लिए टी-10 टूर्नामेंट का ओयजन कराने का सुझाव दिया।
दरअसल पहले चैंपियंस ट्रॉफी और हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे में मिली करारी हार के बाद बासित अली ने सिलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाते हुए उनके फैसलों पर असंतोष व्यक्त किया। और बताया कि कमेटी में मौजूद अजहर अली, अलीम डार, आकिब जावेद, असद शफीक, अजहर अली और हसन चीमा के पास टीम बनाने के अनुभव की बहुत कमी है।
बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा कि " टीम के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सिलेक्शन कमेटी को इस्तीफा दे देना चाहिए। टीम कैसे बनाई जाती है चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर अब तक यह एक फ्लॉप शो रहा। यहां तक की टमाटर बेचने वाला भी पूछ रहा था आपने चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिनरों को क्यों शामिल नहीं किया। अकीब जावेद को इन हारों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।" गौरतलब है कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद 2026 टी-20 वर्ल्ड कप पर फोकस बनाते हुए नई टीम का चयन किया। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर और रिजवान की वापसी होने के बावजूद टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।