australia india sportstiger

कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है। मुकाबला रद्द होने से पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। 

बारिश के चलते रद्द हुआ सीरीज का पहला टी20ई मैच 

वनडे सीरीज के बाद खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में हो रही तेज बारिश के चलते बिना रिजल्ट के रद्द कर दिया गया है। बारिश के चलते रद्द होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि 14 गेंदों में 19 रनों की निजी स्कोर पर अभिषेक शर्मा नाथन एलिस की गेंद पर टिम डेविड को कैच थमाकर चलते बने। 

उनके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले समय लेने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच रद्द होने से पहले 24 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद उप-कप्तान शुभमन गिल ने 20 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 9.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 97 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हालांकि तेज बारिश के चलते मुकाबला आखिरकार रद्द कर दिया गया। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस एक विकेट लेकर इकलौते सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने मैच रद्द होने से पहले अपने 1.4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर अभिषेक शर्मा का अहम विकेट चटकाया। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।