i would like everyone to play domestic cricket gautam gambhir

Picture Credit: X

मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट मैच में छह विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय टीम 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवा चुकी है। भारत की इस निराशाजनक हार को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। 

मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले - गंभीर

सिडनी टेस्ट में मिली करारी हार के साथ भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से हाथ धोना पड़ा। इस करारी शिकस्त के बाद  हेड कोच गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के खिलाड़ियों को भारतीय टीम में उनके नॉन क्रिकेटिंग सीजन में घरेलू क्रिकेट खेलने को अनिवार्य करने पर जोर देते हुए कहा "मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले। घरेलू क्रिकेट को इतना महत्व देने की जरूरत है। केवल एक मैच नहीं, अगर वे उपलब्ध हैं और उनमें रेड बॉल क्रिकेट खेलने की इच्छा है तो हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं, तो आपको टेस्ट क्रिकेट में कभी भी वे खिलाड़ी नहीं मिलेंगे जो आप चाहते हैं।" 

गौरतलब है कि गंभीर का रेड-बॉल क्रिकेट खेलने को लेकर बयान पिछले साल ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे कई खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेलने लिए फटकार लगाए जाने के बाद आई है। बता दें कि पांच मैचों की बीजीटी 2024-25 से पहले शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान और अन्य खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में खेलते देखा गया था। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी संभावित टीमों में चुने जाने के बावजूद खेलते नजर नहीं आए थे।

कोहली-रोहित रहे लगातार फेल 

पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ले एकदम खामोश रहा। हालांकि विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में सैकड़ा जड़ने के बावजूद सीरीज के आगे के मुकाबलों में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। वहीं रोहित शर्मा की पिछले कुछ महिनों से जारी खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रही।