mayank yadav to make his india debut in first t20i against bangladesh sky hints

Picture Credit: X

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर की शाम ग्वालियर के न्यू  माधवराव  सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईपीएल 2024 में अपनी स्पीड़ से सुर्खियां बंटोरने वाले मयंक यादव के डेब्यू को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। 

पहले टी20 मैच में डेब्यू कर सकते हैं मयंक यादव 

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हारने के बाद भारतीय टीम की नजर टी20 सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच आज शाम को ग्वालियर के  माधवराव  सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से तेज गेंदबाज मयंक यादव के डेब्यू को लेकर सवाल किया गया। 

इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने मयंक यादव की स्पीड की तारीफ करते हुए उन्हें 'एक्स-फैक्टर' कहा। हालांकि, सूर्या ने मयंक यादव के डेब्यू की पुष्टि नहीं की हालांकि उन्होंने कहा, "यह सीरीज युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। मयंक के पास वह एक्स-फैक्टर है, जाहिर है, हमने उन्हें आईपीएल में ऐसा करते देखा है। और यह हर खिलाड़ी में है, केवल उसी में नहीं। इन सभी खिलाड़ियों को एक साथ आते हुए देखना अच्छा लगता है।"

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, "मैंने उसे नेट्स पर नहीं खेला है। लेकिन मैंने उसे गेंदबाजी करते देखा है और जिस तरह की क्षमता उसके पास है। हमने उस अतिरिक्त गति के साथ उनमें एक एक्स-फैक्टर देखा है। हमें बस उसे अच्छी तरह से मैनेज करने की जरूरत है। सालभर सभी राज्य खेल और फ्रेंचाइजी खेल उन पर बहुत दबाव डालते हैं। वह भारतीय टीम के लिए एक अच्छा एक्स फैक्टर है, और हम केवल उम्मीद कर सकते हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।"

गौरतलब है कि 22 वर्षीय मयंक यादव आईपीएल 2024 में साइड स्ट्रेन से चोटिल होने के बाद से कोई कॉम्पिटेटिव  क्रिकेट नहीं खेला है और वर्तमान में अपनी फिटनेस अभ्यास कर रहे हैं। 

हर्षित राणा को करना होगा  भारत के लिए डेब्यू का इंतजार

दिल्ली के क्रिकेटर हर्षित राणा, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, उन्हें अपने डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। जिसकी एक वजह मयंक यादव के ग्वालियर में शुरुआती मैच में डेब्यू करने की संभावना है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में अपनी पहली कैप मिलने वाली है। 

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंडियन स्क्वॉड - 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा।