भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की एक इंस्टा स्टोरी ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। दरअसल राहुल की स्टोरी के बाद फैंस अटकले लगा रहे हैं कि शायद केएल राहुल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। यह स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हम बतातें कि इन अफवाहों में कितनी सचाई है।
क्या केएल राहुल ने क्रिकेट को कहा अलविदा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नाम से एक स्टारी सोशल मीडिया वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि जब इस बात से हैरान फैंस ने क्रिकेटर का आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला तो वहां ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
ऐसे में केएल राहुल के नाम से सोशल मीडिया चल रही वायरल पोस्ट का भारतीय क्रिकेटर से कोई नाता नहीं है। केएल राहुल की ओर से ऐसे कोई भी आधिकारिक संन्यास की घोषणा नहीं की गई है। और ना ही उस राहुल ने संन्यास की खबर की पुष्टी की है।
केएल राहुल ने किया था बड़ी घोषणा करने का ऐलान
हालांकि क्रिकेट को अलविदा कहने की फर्जी इंस्टा स्टोरी के इतर केएल राहुल ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था कि " मुझे कुछ बड़ी घोषणा करनी है। आप बने रहिए।" केएल राहुल की इस स्टोरी के बाद ही सोशल मीडिया पर उनकी संन्यास लेने की फर्जी पोस्ट वायरल की गई। कुल फैंस इसको उनकी आरसीबी में वापसी से जोड़कर देख रहे थे, हालांकि केएल राहुल ने अपनी घोषणा वाली स्टोरी के बाद अपनी सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि केएल राहुल घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिसका आगाज 5 सितंबर से होने जा रहा है। जहां आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान राहुल, शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ए का हिस्सा होंगे।
दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर राहुल की नजर बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन टीम में जगह बनाने पर नजर रहेगी।