a fan who entered the ground touched the feet of virat kohli

Courtesy: X

दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 12 बरस बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते सैकड़ों की ताबाद में फैंस मुकाबला देखने के लिए मैदान तक आए हैं। इस बीच मैच के दौरान एक फैन ने सुरक्षाकर्मियों के चकमा देकर मैदान पर फील्डिंग कर रहे कोहली करीब पहुंच गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर विराट कोहली के करीब पहुंचा फैन 

आखिरी बार 2012 में रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज से शुरु हुए रेलवे बनाम दिल्ली मुकाबले में खेलते हुए 12 बरस बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है। कोहली की वापसी को यादगार बनाने के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने इसके लिए खास इंतजाम किए थे। साथ ही फैंस के लिए फ्री एंट्री रखी थी। जिसके चलते सैकड़ों की तादाद में फैंस विराट कोहली को देखने अरुण जेटली स्टेडियम तक खींचे चले आए। 

इस दौरान एक फैन ने सुरक्षाकर्मियों के चकमा देकर मैदान के अंदर फील्डिंग कर रहे विराट कोहील के करीब पहुंच गया। हालांकि मौके पर ही पहुंचकर सुरक्षाकर्मियों ने फैन को भारतीय क्रिकेटर से दूर किया। साथ ही सुरक्षाकर्मी उस फैन को मारते नजर आए। हालांकि कोहली ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था। 

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोहली को देखने के लिए फैंस सुबह 3 बजे से ही स्टेडियम के बाहर लाइने लगाना शुरु कर दिया था। माना जा रहा है कि करीब 10 हजार से ज्यादा फैंस कोहली की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे ने 31.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं।