rututraj

भारत के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उनकी लोकप्रियता फैंस के बीच बिल्कुल कम नहीं हुई है। इसका हालिया उदाहरण दलीप ट्रॉफी के जारी मुकाबले में देखने को मिला है। दरअसल अनंतपुर में खेले जा रहे भारत सी और भारत डी मैच के दौरान एक फैन ग्राउंड में घुसकर भारत सी के कप्तान गायकवाड़ के पैर छूते नजर आते हैं। 

मैदान में घुसकर फैन ने छूए ऋतुराज गायकवाड़ के पैर 

5 सितंबर से भारत सी और भारत डी के बीच अंतरपुर में दलीप ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिसके जावब में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारत सी 168 रन ही बना सकी। इस दौरान कप्तान गायकवाड़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे महज 5 रन बनाकर हर्षित राणा के शिकार हुए। 

इस बीच दूसरी पारी में फील्डिंग करने मैदान पर आए भारत सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें एक फैन मैदान पर घुसकर गायकवाड़ के पैर छूता नजर आ रहा है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं खबर लिखे जाने तक भारत डी ने बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 13.1 ओवर में 83 रन बोर्ड पर लगा दिए है। कप्तान श्रेयस अय्यर और देवदत्त पडिक्कल क्रमश: 45 और 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। 

गौरतलब है की ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2024 में एमएस धोनी की जगह चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते नजर आ रहे हैं। हालांकि भारत के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू कर चुके ऋतुराज  गायकवाड़ को अभी भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू का बड़ा इंतजार है। 

ऋतुराज गायकवाड़ का अब तक का IPL करियर 

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 66 मुकाबले खेले हैं जिसमें 41.75 की औसत से 2380 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 18 अर्धशतकीय पारियां शामिल है। वहीं गायकवाड़ अब तक भारत के लिए 6 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।