ms dhoni sportstiger

Credit: X

भारत क्रिकेट इतिहास के सफलत्तम कप्तानों में से एक एमएस धोनी का जन्म आज से 44 बरस पहले आज ही के दिन यानी 7 जुलाई 1981 को हुआ था। भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को तीन ICC खिताब दिलाए हैं, जिसमें 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। 

भारत के जिताए 3 आईसीसी खिताब 

एमएस धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को चटगाँव में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारत के लिए पदार्पण किया और अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 9 जुलाई 2019 को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में खेला। इन 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले और तीनों प्रारूपों में मिलाकर 17226 रन बनाए।

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के अलावा, एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए अपनी कप्तानी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी कप्तानी में, सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में पांच आईपीएल खिताब जीते। धोनी अभी भी आईपीएल में खेलना जारी रखते हैं और 2008 से 2025 तक के अपने आईपीएल करियर में अब तक 278 मैचों में 5439 रन बना चुके हैं।

एमएस धोनी ने अपने करियर में दर्ज किए यह रिकॉर्ड 

एमएस धोनी के नाम सभी फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड है। 2007 से 2018 तक, धोनी ने टेस्ट, वनडे और टी20आई में 332 मैच खेले, जिनमें से 178 में उन्हें जीत मिली। एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। फरवरी 2013 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ एक टेस्ट मैच के दौरान, धोनी ने 224 (265) रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसमें 24 चौके और छह छक्के शामिल थे और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था।

infographics 7

इसके साथ ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक माने जाने वाले और अपनी तेज़ स्टंपिंग के लिए जाने जाने वाले एमएस धोनी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में सबसे अधिक स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड भी है। भारतीय विकेटकीपर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 538 मैचों में 195 स्टंपिंग की हैं।